120 मोहल्लों में मिलेगा लाभ, अमृत योजना 2.0 को शासन से मिली मंजूरी
हापुड़। शहरवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। पुनर्गठन अमृत योजना 2.0 के तहत हापुड़ में 110 करोड़ रुपये की लागत से 253 किलोमीटर नई पेयजल पाइपलाइन बिछाई जाएगी। योजना को शासन से मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही इसके लिए बजट जारी होने की संभावना है।
इस परियोजना के अंतर्गत शहर में कई ओवरहेड टैंक, भूमिगत जलाशय और नलकूप भी तैयार किए जाएंगे। योजना का उद्देश्य शहर के हर घर तक बिना सबमर्सिबल के साफ पानी की सुचारु आपूर्ति सुनिश्चित करना है। खासकर चार मंजिला भवनों में भी बूस्टर पंपों की मदद से पानी आसानी से पहुंचेगा।
✅ पहले चरण में हुआ था 37 करोड़ का कार्य
इससे पूर्व योजना के पहले और दूसरे चरण में रफीकनगर व दिल्ली रोड क्षेत्र के कुछ मोहल्लों में करीब 37 करोड़ रुपये का कार्य पूरा किया जा चुका है। अब तीसरे चरण में बड़े पैमाने पर शहर के लगभग 120 मोहल्लों में पाइपलाइन डालने का काम किया जाएगा।
🏘️ इन इलाकों में होगा कार्य
रघुवीरगंज, गंगापुरा, जवाहरगंज, आर्यनगर, गीता कॉलोनी, राधिका बिहार, विवेक बिहार, कलक्टर गंज, श्रीनगर, रामगंज, सीतागंज, पंजाबी कॉलोनी, किशनगंज, भगवानपुरी, पन्नापुरी, कन्हैयापुरा, हरजसपुरा, कविनगर, असगरपुरा, मीनाक्षी रोड, शास्त्रीनगर, नवज्योति कॉलोनी, मोरपुरा, शिवचरणपुरा, कासिमपुरा, न्यू शिवपुरी, त्यागी नगर, पक्का बाग, प्रेमपुरा, इंद्रलोक, कृष्णा नगर, भगवती गंज, कोटला यूसुफ, गोपीपुरा, नूरबफान, नबी करीम, गांधीगंज, भीमनगर, भंडापट्टी, निवाजीपुरा, आवास विकास कॉलोनी और सोटावाली जैसे इलाकों में पाइपलाइन बिछाई जाएगी।
🗣️ जल निगम की प्रतिक्रिया
जल निगम के अधिशासी अभियंता अमीरुल हसन ने बताया कि, “योजना का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था जिसे मंजूरी मिल चुकी है। बजट जारी होते ही कार्य की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, जिससे शहर के हजारों परिवारों को बेहतर पेयजल आपूर्ति मिल सकेगी।”