सीएमओ ने दी सावधानी बरतने की सलाह, कुल 2250 मरीजों की हुई ओपीडी
हापुड़। बदलते मौसम और बरसात के कारण पेट संक्रमण, वायरल बुखार और त्वचा रोग के मरीजों की संख्या में तेजी से इज़ाफा हो रहा है। रविवार को आयोजित जन आरोग्य मेले में ऐसे करीब 250 मरीजों ने इलाज के लिए पंजीकरण कराया। इनमें फूड प्वाइजनिंग, उल्टी-दस्त, पेट दर्द और अफारा जैसी समस्याएं प्रमुख रहीं।
मेले में कुल 2250 मरीजों की ओपीडी हुई। चिकित्सकों ने बताया कि अधिकतर मरीजों में गंदे पानी और बाहर के खाने से संबंधित बीमारियां पाई गईं। बच्चों में उल्टी की शिकायत अधिक देखी गई।
🩺 संक्रमण से बचाव के लिए खानपान में बरतें सावधानी: सीएमओ
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि लगातार हो रही बारिश और गर्मी के चलते पाचन तंत्र कमजोर हो रहा है। इससे पेट के संक्रमण, आंतों की सूजन और लिवर संबंधी समस्याएं सामने आ रही हैं।
उन्होंने बताया कि, “बाहर का खाना और फास्ट फूड खाने वालों में बीमार पड़ने की संभावना अधिक है। जन आरोग्य मेले में पहुंचे कई मरीजों को ड्रिप लगवानी पड़ी, जबकि बाकी को दवाएं देकर घर भेजा गया। नागरिकों को इस मौसम में साफ-सफाई, उबला पानी और हल्का खाना लेने की सलाह दी गई है।”