जनपद हापुड़ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 250 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधेगे। शासन से शादी का लक्ष्य मिला है, जिसमे 140 आवेदन आए हैं। लेकिन अभी तक सामूहिक विवाह योजना के लिए विभाग द्वारा तिथि का मुहूर्त नहीं निकल पाया है। ऐसे में पात्र आवेदकों को वैवाहिक बंधन सूत्र में बंधने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में एससी- एसटी, अन्य पिछड़ा वर्ग के गरीब बेटियों के विवाह के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचलित है। जिसमें पात्र लाभार्थियों को 51 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है। अभी से पूर्व आवेदन ऑफलाइन किए जाते थे, जिसके लिए समाज कल्याण विभाग कार्यालय के चक्कर भी लगाने पड़ते थे और बिचौलिये भी सीधे साधे गरीब लोगों को झांसे में ले लेते थे।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के आवेदन को आसान बनाने के लिए शासन ने ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रारंभ की। आवेदक जन सुविधा केंद्र कॉमन सर्विस सेंटर, साइबर कैफे या विभाग की वेबसाइट पर स्वयं भी भर सकते हैं।