हापुड़ में लोक निर्माण विभाग द्वारा 25 सड़कों का निर्माण होगा। इसमें करीब 3.10 करोड़ रुपये की लागत लगेंगी। इससे 35 से अधिक गांवों के हजारों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। शासन ने विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा 3.10 करोड़ रुपये से 25 सड़कों का नवीनीकरण कराया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार का कहना है कि छह लाख से ग्राम खेड़ा में अवशेष भाग, 7.5 लाख से बीबीनगर मार्ग से सिंभावली वाया हिंगवाड़ा लालपुर भरना रोड, 8.8 लाख से हरोड़ा कोठी गंदे नाले के पुल से खगोई, 6.2 से पलवाड़ा बहादुरगढ़ मार्ग से मोहम्मदपुर रुस्तमपुर संपर्क मार्ग बनेगा। तीन लाख से गढ़-मेरठ मार्ग जनूपुरा मार्ग से खिलवाई तक, 7.5 लाख से मध्य गंग नहर पुल से कल्याणपुर ग्राम तक, 7.8 लाख से औरंगाबाद से छतनौरा बाईपास मार्ग, छह लाख से सलारपुर से वीरसिंहपुर मार्ग, पांच लाख से गढ़-अब्दुल्लापुर मार्ग से हकीमपुर गांवड़ी संपर्क मार्ग, 3.8 लाख से ग्राम ततारपुर मुख्य मार्ग से हरिजन बस्ती मार्ग बनेगा।
वहीं, 6.7 लाख से बाबूगढ़-बीबीनगर मार्ग से नूरपुर काकोड़ी, तीन लाख से गढ़ी होशियारपुर से भड़ंगपुर भिम्यारी मार्ग, 10.68 लाख से कुचेसर चौपला से रसूलपुर और 10 लाख से मुजफ्फरा से बागड़पुर शेष भाग का नवीनीकरण कराया जाएगा।
इन मार्गों का भी होगा नवीनीकरण
■ 31.42 लाख से सलौनी जखैड़ा मार्ग से सलौनी नटों की मंढैया होकर ढोलपुर
■ 13.8 लाख से मोहम्मदपुर खुडलिया
■ 12.5 लाख से गंदू नंगला से लुहारी मार्ग वाया खगोई
■ 25.13 लाख से गांव शेरपुर से लहडरा
■ 28.89 लाख से गांव भदस्याना से जलालपुर मार्ग
■ 22 लाख से गढ़ मेरठ मार्ग के जनूपुरा लडपुरा मार्ग तक
■ 15 लाख से लोदीपुरा छपका से खेड़ा खड़कपुर मार्ग
■ 17.58 लाख से श्यामपुर से सरावनी वाया आरिफपुर मंढैया
■ 15 लाख से झड़ीना मुकीमपुर मार्ग से जमालपुर संपर्क मार्ग
■ 37.69 लाख से लुखराड़ा से नूरपुर वाया शेखपुर