हापुड़ /गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में गरीबी में गुजर बसर करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में जीरो पावर्टी अभियान के तहत 25 निर्धन परिवारों का चयन किया जाएगा। चयनित परिवारों को सरकार खाद्य सुरक्षा, वस्त्र शिक्षा, आवास जैसी सुविधाएं देगी।
खंड विकास अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि गरीब परिवारों की सत्यापित प्रोफाइल जीरो पावर्टी पोर्टल पर पंजीकृत कराएंगे। निर्धन परिवारों को भोजन, कपड़ों की समुचित उपलब्धता, अच्छी शिक्षा और आवास की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शासन स्तर से कदम उठाया गया है।
गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत के निर्धनतम 10 से 25 परिवारों पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया जाएगा। जीरो पावर्टी अभियान के त्वरित क्रियान्वयन के लिए तय किया गया है कि निर्धनतम परिवारों के जीवन के जिन आयामों पर हस्तक्षेप किया जाना है। उनकी स्पष्ट पहचान कराना सुनिश्चित करें।
अभियान के तहत 25 चयनित परिवारों के सदस्यों के नाम, फोन नंबर, आधार पता, एकाउंट नंबर संकलित किया जायेगा। इसके साथ ही उनकी विशेषताओं के आधार पर पहचान होगी। आय के श्रोत भी देखे जाएंगे। इसके साथ ही आजीविका तक के बंदोबस्त पर गहनता से पड़ताल होगी।