जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में महात्मा गांधी लालबहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को सिंभावली के किसान महाविद्यालय कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रबंधन समिति अध्यक्ष संदीप कुमार, कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय गर्ग ने किया।
जिसमें प्रबंध समिति सचिव और प्राचार्य समेत अन्य शिक्षकों और छात्रों ने रक्तदान किया। प्राचार्य डॉ. विजय गर्ग ने बताया कि शिविर में 25 यूनिट रक्तदान किया गया।
उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी भी स्वस्थ व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होती । प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर डॉ. नीलम कुमारी, डॉ. वेद प्रकाश और डॉ. अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।