जनपद हापुड़ में लोक निर्माण विभाग द्वारा 25 मुख्य मार्गों और सड़कों की मरम्मत का कार्य 2.65 करोड़ से कराया जाएगा। इसके लिए टेंडर निकाल दिए हैं। सड़कों के बनने से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। आवागमन में सुविधा होगी।
हजारों ग्रामीण इन मार्गों से हर दिन गुजरते हैं, लेकिन सड़कें जर्जर होने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। रात्रि में दोपहिया वाहन फिसलने से कई लोग घायल भी हो चुके हैं। ऐसे में लोक निर्माण विभाग ने गढ़ी होशियारपुर से भड़ंगपुर भिम्यारी मार्ग, बाबूगढ़ बीबीनगर मार्ग से नूरपुर काकोड़ी मार्ग, ग्राम ततारपुर मुख्य मार्ग से हरिजन बस्ती तक होगा।
झड़ीना मुकीमपुर मार्ग से जमालपुर संपर्क मार्ग, गढ़ अब्दुल्लापुर मार्ग से हकीमपुर गांवड़ी, मुजाफरा से बागड़पुर शेष भाग, सलारपुर से वीरसिंह पुर मार्ग, निधावली से शौलाना मार्ग, श्यामपुर से सरावनी वाया आरिफपुर मंडैया मार्ग, औरंगाबाद से छतनौरा बाईपास मार्ग, कुचेसर चौपला से रसूलपुर मार्ग, मध्य गंग नहर पुल से कल्याणपुर ग्राम तक, लोदीपुर छपका से खेड़ा खड़कपुर मार्ग, गढ़-मेरठ मार्ग जनूपुरा मार्ग से खिलवाई तक होगा।
वहीं, पलवाड़ा बहादुरगढ़ मार्ग से मोहम्मदपुर रुस्तमपुर संपर्क मार्ग, गंदू नंगला से लुहारी वाया खगोई मार्ग, हरोड़ा कोठी गंदे नाले के पुल से खगोई मार्ग, मोहम्मदपुर खुड़लिया मार्ग, बीबीनगर से सिंभावली वाया लालपुर भरना रोड और ग्राम खेड़ा में अवशेष भाग मार्ग पर सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण का कार्य होगा। जिससे हजारों ग्रामीण को राहत मिलेंगी।
लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता नरेश कुमार- ने बताया की 25 मार्गों के निर्माण व मरम्मत को लेकर टेंडर निकाले गए हैं। प्रक्रिया पूरी होने के बाद तय समय सीमा में कार्य पूरे कराए जाएंगे।