जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर मेला स्थल पर तैयारी तो शुरु हो गई हैं, लेकिन जिन मार्गों से होकर श्रद्धालु मेला स्थल पर पहुंचेंगे अभी तक उन रास्तों पर पथ प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पा रही है। लाखों श्रद्धालु गढ़ के विभिन्न रास्तों से होकर मेला स्थल पर पहुंचते हैं, ऐसे में मेला स्थल तक जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करने पड़ेगा।
17 नवंबर से कार्तिक मेला शुरू हो जाएगा। जिसकी तैयारी को लेकर जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के नेतृत्व में बैठक भी हो चुकी है। लेकिन कुछ विभाग के अधिकारी अपनी तैयारी शुरू नहीं कर पा रहे हैं। मेले को 25 दिन शेष है, व्यवस्थाएं अभी भी अधूरी है।
ऐसे में खादर मेले में जनपद मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, बागपत, बड़ौत, शामली, नोएडा, अमरोहा, रामपुर समेत अन्य स्थान से लाखों श्रद्धालुओं का जत्था मेला स्थल में पहुंचकर पड़ाव डालता है। सभी श्रद्धालु गढ़ की अल्लाबख्शपुर रोड, मेरठ रोड, पुरानी दिल्ली रोड, रेलवे रोड, नक्का कुआं रोड, तहसील रोड, काकाठेर से होकर गुजरते हैं। लेकिन खंभों पर लगी खराब लाइटें चालू नहीं हो पाई हैं। जिसके चलते मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को भरे कोहरे के बीच आवागमन में परेशानी होगी। लेकिन इस तरफ अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
एसडीएम अंकित कुमार वर्मा- ने बताया की इस संबंध में जल निगम एक्सईएन और पालिका को सीवर और पथ प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं, मेले से पहले ही दीपावली तक सभी समस्या समाधान हो जाएगा।