हापुड़। नगर पालिका की अगली बोर्ड बैठक 15 फरवरी को होगी। इसमें करीब 25 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है। जिससे शहर के विकास को रफ्तार मिलेगी। बैठक में 100 से अधिक प्रस्ताव रखे जाएंगे, जिसमें सड़कों, नाली निर्माण के ही अकेले 150 कार्य शामिल हैं।
बुधवार को सभासदों को एजेंडा दिया गया, एजेंडा मिलने के बाद सभासदों ने बंदर और कुत्तों की समस्या को लेकर कोई कदम न उठाने पर नाराजगी जताई है। साथ ही खराब सफाई व्यवस्था को लेकर भी सभासदों का एक गुट हंगामा करने की तैयारी में है।
77 स्थानों पर विकास कार्यों को मिलेगी स्वीकृति :
पालिका द्वारा राज्य वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन, 15 वां वित्त आयोग से विकास कार्य कराए जाएंगे, इसमें मोहल्ला भीमनगर, गांधी विहार, कोटला मेवतियान, बुलंदशहर रोड आवास विकास कॉलोनी, महिला थाना व कचहरी परिसर में पिंक शौचालय, मोहल्ला अर्जुननगर, महामाई मंदिर तक सड़क, अपना घर कॉलोनी, मोहल्ला फूलगढ़ी शामिल हैं।
वहीं, मोहल्ला नवीकरीम, मोहल्ला अतरपुरा, आदर्शनगर कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, मोहल्ला इंद्रगढ़ी, मोहल्ला प्रहलादनगर, मोहल्ला सोहनपुर सोटावाली, मोहल्ला चमरी, तगासराय, मोहल्ला गूली, मोहल्ला किला कोना, भंड्डापट्टी, देवलोक कॉलोनी में नाली व सड़कों का निर्माण, मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार होगा।