जनपद हापुड़ में अमृत योजना फेस-2 के तहत मोहल्ला रफीनगर में जल्द ही ओवरहेड वाटर टैंक का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। रफीकनगर व रामगढ़ी मोहल्ले के लोगों को 24 घंटे शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी। जल निगम द्वारा 12 करोड़ रुपये की लागत से कार्य कराया जाएगा।
हर घर जल योजना के तहत 24 घंटे प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराने के लिए जल निगम द्वारा रफीकनगर में वाटर ओवरहेड टैंक बनाने का प्लान है। इसके लिए शासन को भेजे गए प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल चुकी है। योजना के अंतर्गत निर्माण के साथ रामगढ़ी व रफीकनगर में पाइप लाइन भी डाली जाएगी।
निर्माण के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। मंडल स्तर पर टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके साथ ही रफीकनगर व रामगढ़ी में नलकूप भी बनेंगे, जिससे मोहल्ले के लोगों को 24 घंटे शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी। जल निगम द्वारा 12 करोड़ रुपये की लागत से कार्य कराया जाएगा।
जल निगम के सहायक अभियंता नसीम अहमद का कहना है कि योजना के अंतर्गत शासन को भेजे गए प्रस्ताव को पहले की मंजूरी मिल चुकी है और निर्माण के लिए जमीन को भी चिन्हित कर लिया गया है।