हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले को लेकर पुलिस-प्रशासन तैयारियों में जुटे हुए हैं। आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने मेला क्षेत्र को तीन सुपर जोन, नौ जोन और 22 थानों में बांटा गया है। अस्थाई थानों पर थाना प्रभारियों की तैनाती की सूची तैयार कर दी गई है। इस के अलावा विभिन्न पुलिस दलों का गठन कर दिया है।
गढ़ गंगा कार्तिक ऐतिहासिक मेले में 30 लाख श्रद्धालु विभिन्न स्थानों से स्नान करने के लिए आते हैं। गंगा किनारे इस रेतीले मैदान में कई दिन में रुकने वाले महिला पुरुषों की सुरक्षा के लिए पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। इसे देखते हुए बाहरी जिलों से भी भारी पुलिस बल मंगाया जाता है। 17 से 27 नवंबर तक चलने वाले इस मेले के लिए पुलिस ने सुरक्षा का कड़ा प्लान तैयार किया है।
सुपर जोन में एएसपी और जोन में सीओ तैनात रहेंगे। थानों पर थाना प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। कार्तिक मेले में आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा का जिम्मा 22 थानों पर होगा। 17 नवंबर से 27 नवंबर तक चलने वाले इस मेले में हापुड़ के साथ-साथ अन्य जनपदों, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों से लाखों श्रद्धालु आते है जिनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के उदेश्य से मेला क्षेत्र को 22 थानों में बांटा गया है।
एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है। इसके लिए सीसीटीवी से लेकर वाच टावर तक सभी तैयारियों का खाका तैयार कर लिया गया है। तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। जैसे जैसे भीड़ बढ़ेगी श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता कर ली जाएगी। इसमें किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।