जनपद हापुड़ में यूपी संस्कृत बोर्ड की परीक्षाएं बृहस्पतिवार से शुरू हो गई हैं। जनपद के एकमात्र परीक्षा केंद्र गुरूकुल महाविद्यालय ततारपुर में 203 परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया।
सीबीएसई और यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट शुरू हो चुकी हैं। अब यूपी संस्कृत बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू हो गई हैं। बृहस्पतिवार को दो पालियों में जनपद के एकमात्र परीक्षा केंद्र गुरूकुल महाविद्यालय ततारपुर में स्टूडेंट्स ने पेपर दिया।
परीक्षा में गुरूकुल पूठ, भागीरथी महाविद्यालय गढ़, गुरूकुल ततारपुर, चंडी संस्कृत पाठशाला के स्टूडेंट्स शामिल रहे। केंद्र व्यवस्थापक डॉ प्रेमपाल शास्त्री ने बताया कि सुबह की पाली में कक्षा पूर्व मध्यमा द्वितीय हाईस्कूल, कक्षा उत्तर मध्यमा प्रथम 11 दोनों कक्षा के संस्कृत साहित्य के पेपर सुबह 8.30 बजे से साढ़े 11 बजे तक रहा।
इसमें कुल पंजीकृत 104 में 6 छात्र अनुपस्थित रहे, वहीं शाम की पाली में कक्षा पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष 9 उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष 12 की 2 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न हुई। इसमें 112 विद्यार्थी पंजीकृत थे। उनमें से 105 विद्यार्थियों ने संस्कृत साहित्य की परीक्षा दी।
डीआईओएस पीके उपाध्याय ने बताया कि संस्कृत बोर्ड पूर्व मध्यमा एवं उत्तर मध्यमा की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। परीक्षा के लिए जनपद में एक केंद्र बनाया गया है। सीसीटीवी कैमरे की जद में स्टूडेंट्स एग्जाम दे रहे हैं।
डीआईओएस ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया डीआईओएस पीके उपाध्याय ने परीक्षा के दौरान केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं को जांचा और निर्देश दिए। वहीं, पर्यवेक्षक के रुप में राजकीय विद्यालय से अंकित सैनी दोनों पाली में कंट्रोल रूम में मौजूद रहे।