हापुड़ में इस बार जिलेवासियों में मतदान को लेकर अधिक उत्साह नजर नहीं आया। यही कारण रहा कि वर्ष 2019 के मुकाबले 7.68 प्रतिशत मतदान कम रहा। हालांकि, सुबह 11 बजे तक जरूर 27.19 प्रतिशत मतदान हुआ था और लोगों में उत्साह नजर आ रहा था, लेकिन शाम होते-होते मतदाताओं में मायूसी अधिक नजर आई।
तीनों लोकसभा क्षेत्र मेरठ-हापुड़, गाजियाबाद-धौलाना और अमरोहा-गढ़मुक्तेश्वर में शामिल जिले के विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को मतदान हुआ। कुछ बूथों पर सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। जो शाम तक देखने को मिलीं। मतदाता जागरूकता अभियानों के बावजूद भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बीच मत प्रतिशत न बढ़ना सभी के लिए चिंता की बात है। कारण चाहे जो भी रहे हों, लेकिन कम मतदान ने प्रत्याशियों की धड़कनों को बढ़ा दिया है।
पिछली बार के मतदान का रिकॉर्ड इस बार जिलेवासी नहीं तोड़ पाए। वर्ष 2019 में जिले में 66.76 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार 59.08 प्रतिशत मतदान जिले में हुआ है।
पिछले दो बार के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव से इस बार कम मतदान हुआ है। जबकि, सभी को उम्मीद थी कि पहले चरण में कम मतदान के बाद दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ेगा। इसके लिए प्रशासन और राजनीतिक दलों तक ने प्रयास किए थे। जिले में लंबे अरसे बाद यह देखने को मिला कि कुछ वर्गों के मतदाताओं ने कम मतदान किया। शाम छह बजे तक कई बूथों पर मतदाताओं की भीड़ कम नजर आई। इधर, जिला प्रशासन ने दावा किया है कि जिले में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई। बिना किसी घटना के शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ है।
दिनभर का मतदान प्रतिशत
9:00 बजे -13.78%
11:00 बजे -27.19%
01:00 बजे -39.15%
03:00 बजे -48.23%
05:00 बजे -57.64%
06:00 बजे -59.08%