20 महिलाओं ने स्वेच्छा से अपनाया अंतरा
जनपद हापुड़ में खुशहाल परिवार दिवस के मौके पर सिखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर परिवार पूरा कर चुकीं छह महिलाओं ने स्वेच्छा से नसबंदी कराई।
सीएमओ डॉ. सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस पर जनपद में 20 महिलाओं ने दो बच्चों के बीच सुरक्षित अंतर रखने के लिए ‘‘अंतरा’’ अपनाया। यह त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन है। 15 महिलाओं ने आईयूसीडी (कॉपर टी) दो महिलाओं ने पीएआईयूसीडी (गर्भपात के बाद) और 18 महिलाओं ने पीपीआईयूसीडी अपनाई।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ डॉ. प्रवीन शर्मा ने बताया कि प्रजनन स्वास्थ्य के लिए परिवार का नियोजित होना बहुत जरूरी है। खुशहाल परिवार दिवस पर सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर परिवार नियोजन के साधन (बास्केट ऑफ च्वाइस) मौजूद रहते हैं।