प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बृहस्पतिवार को चोला रोड पर जनसभा होगी। जनसभा के समय प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत आम लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए विभाग ने 20 टीमें बनाई हैं। इसमें 54 चिकित्सकों की ड्यूटी लगी है। जिसमें 25 डॉक्टर अन्य जनपदों से आएंगे। इसके अलावा 11 एएलएस समेत 30 एंबुलेंस तैनात की गईं है।
सीएमओ डॉ. विनय कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल रहेंगे। साथ ही करीब दो लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान है। आपातकालीन व्यवस्था के लिए बाहरी जनपद हापुड़, अलीगढ़, मेरठ, हाथरस और आगरा से एंबुलेंस के साथ चिकित्सक व अन्य स्टाफ को बुलाया है।
जनसभा के दौरान 11 एएलएस व 108 सेवा की 19 एंबुलेंस लगाने के साथ 54 चिकित्सक समेत 160 स्वास्थ्य की ईयों की ड्यूटी लगाई गई हैं। सभी को जिम्मेदारी दे दी गई है। यदि कोई ड्यूटी में लापरवाही बरतता है तो संबंधित पर कार्यवाही की जाएगी।