हापुड़। प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रोडवेज डिपो से 20 बसों को फिर से प्रयागराज के लिए भेज दिया गया है। ऐसे में डिपो में बसों की कमी होने से दिल्ली रुट पर यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
प्रयागराज महाकुंभ में देश के सभी राज्यों से स्नान के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त कुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया और ट्रेनों के फेरे भी बढ़ा दिए हैं। इसके साथ ही परिवहन निगम ने भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए फिर से डिपो की बसों को महाकुंभ क्षेत्र में बुला लिया है।
पिछले माह डिपो से 100 बसें महाकुंभ में भेजी गई थी, जिस कारण दो सप्ताह तक यात्रियों को सिर्फ 29 बसों पर भी निर्भर होना पड़ा और परेशानी भी झेलनी पड़ी। पांच दिन पूर्व सभी बसें वापस डिपो में लौट आई थी, लेकिन अब श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए दोबारा से 20 बसें प्रयागराज महाकुंभ में भेजी गई हैं।
इन सभी बसों का संचालन लंबे मार्गों पर होता था। लंबे मार्गों पर डिपो की अधिकांश बसों का संचालन कौशांबी डिपो से होता है, जिस कारण दिल्ली मार्ग पर यात्रियों को बसों की किल्लत के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि 20 बसों को प्रयागराज महाकुंभ के लिए दोबारा से भेजा गया है। लोकल मार्गों पर नियमित रूप से बसों का संचालन किया जा रहा है। अगले सप्ताह तक बसें वापस लौटने की उम्मीद है।