हापुड़ में नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामगढ़ी निवासी रोहताश कुमार से कुछ लोगों ने षडयंत्र रचकर जमीन बेचने के नाम पर फर्जीवाड़ा कर दो प्लॉट का फर्जी बैनामा कर 20 लाख रुपये ठग लिए। एसपी के आदेश पर पुलिस ने तीन महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
रोहताश कुमार ने बताया कि 30 अक्तूबर 2023 की सुबह दस बजे जगरोशनी, संजीत व रीनू निवासी मोहल्ला हर्ष विहार और रजनी निवासी मोहल्ला आंबेडकरनगर हापुड़ उनके घर आए थे। आरोपियों के झांसे में आकर उन्होंने रूपयों की एवज में उनसे दो प्लॉट खरीद लिए।
कुछ दिनों बाद वह खरीदे गए प्लॉट पर नींव खोदने गए थे। इस दौरान आसपास के लोगों ने जमीन को खसरा नंबर 506 की नहीं बल्कि 586 खसरा नंबर की उन्हें बताई और नींव खोदने से रोक दिया। उन्होंने बताया कि किसी ओर के दो प्लॉट दिखाकर फर्जी बैनामा कर आरोपियों ने उनसे 20 लाख रुपये हड़प लिए हैं।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि एसपी के आदेश पर तीन महिलाओं समेत चार व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच में दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।