जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में थाना बहादुरगढ़ पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान दो अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों के तीन साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं। आरोपियों के पास से करीब 16 लाख रुपये कीमत का 63 किलो गांजा, मोबाइल बरामद किए गए हैं।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि रविवार की शाम को पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली की पलवाड़ा रजवाहे पर पांच लोग दो बाइकों पर सवार होकर गांजा लेकर जा रहे थे। सूचना मिलने पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बहादुरगढ़ पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंच की वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।
चेकिंग के दौरान सामने से आ रही बिना नंबर की बाइक पर सवार दो लोगों को पुलिस ने शक होने पर रोका तो वह पुलिस को देखकर बाइक को मोड़कर भागने लगे। लेकिन पुलिस टीम ने उनका पीछा करते हुए कुछ ही दुरी पर घेराबंदी कर दो अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। लेकिन उनके तीन साथी भाग निकलने में कामयाब हो गए। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 63 किलो गांजा जिसकी अनुमानित कीमत 16 लाख रुपये है। वहीं आरोपियों के पास दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं।
पूछताछ में मालूम हुआ कि गिरफ्तार किए गए आरोपी जनपद बागपत के गांव साकरौंद निवासी रिजवान ऊर्फ रिज्जू, जिला गाजियाबाद के थाना लोनी के इकरामनगर निवासी जावेद हैं। जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।