जनपद हापुड़ में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को तीन माह के लिए और आगे बढ़ा दिया गया है। जिसका सीधा लाभ जिले के 2.24 लाख अंत्योदय और गृहस्थी योजना वाले राशन कार्ड धारकों को मिलेगा
इनमें से 8805 को अंत्योदय कार्ड धारक हैं और 2,151,95 पात्र गृहस्थी कार्डधारक हैं। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राशन के लिए किसी भी प्रकार की एक समस्या न हो, इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न – योजना का संचालन लंबे समय से किया जा रहा था।
इसमें राशन कार्डधारक को कोटे के माध्यम से मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया गया। शुरुआती दौर में चावल व गेहूं, दोनों दिया जाता था लेकिन बाद में सिर्फ चावल ही दिया जाने लगा।
अब केंद्र सरकार ने इस योजना को दिसंबर तक बढ़ा दिया है। योजना के तहत प्रति यूनिट 5 किलोग्राम चावल दिया जाता है।
डीएसओ राजेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को तीन माह और बढ़ाए जाने से जिले के 2.24 लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों को सीधा लाभ मिलेगा। योजना का समुचित लाभ पात्रों को मिल सके इसके लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।