हापुड़ शहर में बिना पंजीकरण के ई-रिक्शा का संचालन हो रहा है। पिछले सात दिन से जारी अभियान में 20 से अधिक मामले सामने आए हैं। सोमवार को भी नियमों के विरुद्ध संचालन पर 19 वाहनों को सीज किया गया जबकि, 37 वाहनों के चालान काटे गए।
शहर को जाम से मुक्ति के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। सीएम के निर्देश पर सड़क पर उतरकर परिवहन विभाग और पुलिस अभियान चला रही है। यह विशेष अभियान 1 अप्रैल से हापुड़ सहित पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है।
पिछले सात दिनों से लगातार अभियान चल रहा है। अब तक करीब 200 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही हुई है। सोमवार को भी अपंजीकृत, बिना नंबर प्लेट, बकाया टैक्स, फिटनेस समाप्त, नाबालिग द्वारा ई-रिक्शा/ऑटो एवं अन्य वाहनों के विरुद्ध परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने तहसील चौपला, मेरठ रोड तिराहा पर संयुक्त रूप से अभियान चलाया।
इस दौरान 37 वाहनों के चालान काटे गए। जबकि, 19 वाहनों को सीज कर टीपी नगर में निरुद्ध किया गया। अभियान के दौरान एआरटीओ प्रवर्तन रमेश चौबे, पीटीओ आशुतोष उपाध्याय, यातायात निरीक्षक छवि राम मौजूद रहे।
टीम ने कई ऐसे ई-रिक्शा भी पकड़े हैं, जो यात्रियों की जगह व्यावसायिक माल की ढुलाई कर रहे थे। कार्यवाही के दौरान अधिकारियों को वैध दस्तावेजों के साथ ही संचालन करने के निर्देश दिए गए। यह अभियान इस पूरे माह चलाया जाएगा।