हापुड़ के लोक निर्माण विभाग द्वारा राज्य सड़क निधि से जिले में 17 सड़कों की मरम्मत और नवीनीकरण का कार्य कराया जाएगा। इन पर 10.45 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके लिए शासन से साढ़े चार करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त हो गई है। मार्च से काम शुरू होगा। इस कार्य से क्षेत्र में आवागमन सुविधाजनक होगा और विकास की गति को बल मिलेगा।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार का कहना है कि 58.41 लाख से हाईवे 9 से ततारपुर जाटव बस्ती तक मार्ग, 55.17 लाख से एनएच- 235 से हितकारी फार्म हाउस होते हुए असौड़ा संपर्क मार्ग, 42.26 लाख से ग्राम खड़खड़ी से मलकपुर गुरुद्वारा संपर्क मार्ग, 45.50 लाख से इकलैडी से पारणा संपर्क मार्ग, 57.66 लाख से हाईवे 9 निजामपुर से बदनौली मोदीनग- हापुड़ मार्ग किमी. 18 व 16 वाया कस्तला कासमाबाद और कस्तला की मंदैया अमीरपुर नंगौला मार्ग, 49.22 लाख से सपनावत इकलैड़ी भावा बॉर्डर मार्ग की मरम्मत कराई जाएगी।
इसके अलावा 51.56 लाख से ब्रजघाट से बागड़पुर सिकंदरपुर संपर्क मार्ग, 46.23 लाख से एनएच-24 जूनियर हाईस्कूल खुडलिया से मध्य गंगा नहर के पुल से मुरादपुर होते हुए नयाबांस ग्राम तक. 58.05 लाख से पीरनगर-टिंगरी मार्ग, 53.24 लाख से काकाठेर की मंढैया के संपर्क मार्ग, 89.14 लाख से हरोड़ा मार्ग से सैना मार्ग, 65.39 लाख से अठसैनी ब्रिज से बछलौता ब्रिज संपर्क मार्ग, 51.91 लाख से जखैड़ा से ढोलपुर ननई पलवाड़ा तक मार्ग की विशेष मरम्मत कराई जाएगी।
इन सड़कों में गड्ढों के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों की मांग पर अब आवागमन बेहतर करने के लिए सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी।