हापुड़ जिले में इस साल रक्तचाप व मधुमेह के मरीज बढ़े हैं। 2.49 लाख लोगों की जांच में रक्तचाप के 1634 और मधुमेह के 1114 नए मरीज मिले हैं, ये मरीज नौकरी पेशे वाले हैं, जो भाग दौड़ के चक्कर में सेहत को पीछे छोड़ रहे हैं। हापुड़ ब्लॉक में मरीजों की संख्या सबसे अधिक है। इन सभी की दवाएं शुरू की गई हैं, मधुमेह के दो फीसदी मरीजों को इंसुलिन की जरूरत पड़ रही है। ऐसे मरीजों को दैनिक जीवन में व्यायाम, पौष्टिक खान पान से स्वास्थ्य सुधार करना चाहिए।
स्वास्थ्य विभाग ने जिलेभर में एनसीडी (गैर संचारी रोग अभियान) चलाकर, करीब 2.49 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की थी। गढ़ ब्लॉक में 69, सिंभावली में 61, धौलाना में 31 और हापुड़ में 42 फीसदी लोगों की स्क्रीनिंग कराई गई। इसमें रक्तचाप के 1634 और मधुमेह के 1114 नए मरीज मिले हैं।
15 जुलाई 2024 से 16 मार्च 2025 के बीच चलाए गए अभियान में इन मरीजों को चिन्हित किया गया है। शुरूआत में सभी की दवाएं शुरू की गई हैं, साथ ही काउंसलिंग के लिए स्टाफ अस्पतालों में नियुक्त किया है जो ऐसे मरीजों को दैनिक जीवन में बदलाव और खान पान से स्वास्थ्य सुधार के प्रति जागरूक कर रहे हैं।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की चारों ब्लॉकों में लोगों की स्क्रीनिंग कर मधुमेह, रक्तचाप के मरीज खोजे गए हैं। इन्हें दैनिक जीवन में व्यायाम, पौष्टिक खान पाने लेने और दवाएं शुरू करने की सलाह दी गई है। मरीजों की काउंसलिंग भी कराई जा रही है।