जनपद हापुड़ के सिंभावली के दो गांव में लगभग 16 लाख रुपए से ठोस अपशिष्ट केंद्र का निर्माण कराया जाएगा। जिससे गांवों में सूखा और गीला कचरा अलग कर सही ढंग से निस्तारण किया जाएगा।
बीडीओ डॉ. हरित कुमार ने बताया कि गांव सिखैड़ा मुरादाबाद और गोहरा आलमगीरपुर में आरआरसी सेंटर के निर्माण के लिए जिला स्तर से धनराशि प्राप्त हुई है। दोनों ग्राम पंचायतों में करीब 16 लाख रुपये की लागत से सेंटर का निर्माण कराने का प्रस्ताव है।
डॉ. हरित कुमार ने बताया कि गोहरा आलमगीरपुर में भूमि चिन्हित की जा चुकी है। लेकिन अभी सिखेड़ा ग्राम पंचायत के लिए जो भूमि चिन्हित की गई है, उस पर कुछ विवाद है। जिसके लिए तहसील प्रशासन को पत्र भेज कर पैमाइश और चिन्हांकन की मांग की गई है। भूमि चिन्हित होने के बाद प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।
क्षेत्र के दो गांवों में करीब 16 लाख से ठोस अपशिष्ट केंद्र (आरआरसी सेंटर) का निर्माण कराकर गांवों में सूखा और गीला कचरा अलग कर सही ढंग से निस्तारण किया जाएगा।