हापुड़ जिला अस्पताल में बुखार का उपचार कराने आए 16 मरीज है, जिन्होंने जांच के लिए लैब में रक्त का नमूना दिया। डीएमओ ने निरीक्षण के दौरान नमूनों का एलाइजा टेस्ट कराया। जिसमें पांच मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनके घरों के आसपास भी लार्वा मिलने पर नष्ट कराया गया। निजी लैब इस टेस्ट के नाम पर हजारों रुपये वसूलते हैं, जिसे लेकर विभाग ने निर्धारित रेट की गाइडलाइन भी जारी की है।
दस्तोई रोड स्थित जिला अस्पताल में एसएसएल लैब है, जिसमें एलाइजा टेस्ट की व्यवस्था कराई गई है। साथ ही निजी लैब को निर्धारित गाइडलाइन भेजकर पालन करने का निर्देश दिया। 23 और 24 अगस्त को लैब में 16 रक्त के नमूने लिए गए थे।
डीएमओ डॉ.सत्येंद्र कुमार निरीक्षण करने पहुंचे, उन्होंने रक्त के इन सैंपल को जांच के लिए लगवाया। पांच सैंपल पॉजिटिव आए। सभी मरीज प्रीत विहार, गोयना, सरावा, असौड़ा, पिलखुवा के रहने वाले हैं। तीन टीमें लगाकर मरीजों के घरों के आसपास जांच कराई गई, इसमें बड़ी मात्रा में लार्वा मिला, जिसे नष्ट कराया गया।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की मरीजों के लिए डेंगू जांच की निशुल्क व्यवस्था जिला अस्पताल में है। पैथोलॉजी लैब अनावश्यक पैसे मरीजों से न वसूलें, इसकी शिकायत पर कार्यवाही होगी। डेंगू के पांच मरीज मिले हैं।