हापुड़ जिले के किसानों के खातों में 15वीं प्रधानमंत्री सम्मान निधि की किस्त की धनराशि पहुंचने लगी है। बृहस्पतिवार से किसानों के खातों में पैसा पहुंचना शुरू हो गया।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को हर साल छह हजार रुपये मिलते हैं, यह पैसा तीन किस्तों में दिया जाता है। 14वीं किस्त का लाभ जिले के 51284 किसानों को मिला था। हालांकि हर किस्त में यह आंकड़ा घटता बढ़ता जाता है। पहली किस्त 1.22 लाख किसानों को मिली है। बृहस्पतिवार से किसानों के खातों में पैसा पहुंचना शुरू हो गया।
30 नवंबर तक इस किस्त का पैसा किसानों को मिल जाएगा। जिन किसानों की ईकेवाईसी नहीं हुई है, उनके खातों में इस बार भी पैसा नहीं पहुंचेगा। हालांकि इस किस्त का पैसा कितने किसानों के खातों में पहुंचेगा, यह महीने के अंत में ही पता चलेगा। क्योंकि शासन से सीधे खातों में पैसा भेजा जा रहा है। पीएफए एकाउंट में सीधे पैसा पहुंच रहा है, जबकि अन्य बैंकों में खुले खातों में किस्त एक या दो दिन विलंब से पहुंच रही है।
उपकृषि निदेशक डॉ. वीबी द्विवेदी ने बताया कि जिले के किसानों के खातों में 15वीं किस्त का पैसा पहुंचने लगा है।