हापुड़ के स्नातक कक्षाओं में प्रवेश को लेकर पंजीकरण के लिए छात्रों में उत्साह बढ़ा है। यूपी बोर्ड से सीसीएसयू डाटा पहुंचने के बाद से अब तक करीब 1500 छात्र पंजीकरण करा चुके हैं।
यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार 13679 छात्रों में 11492 छात्र उत्तीर्ण हुए। सीसीएसयू ने स्नातक में एडमिशन के लिए पंजीकरण पोर्टल खोल दिया है। लेकिन पिछले कुछ दिनों तक यूपी बोर्ड से यूनिवर्सिटी को डाटा नहीं मिला था, जो मिल गया है। बृहस्पतिवार को साइबर कैफों पर पंजीकरण कराने वाले छात्रों की भीड़ रही। 1500 विद्यार्थियों ने स्नातक में प्रवेश के लिए पंजीकरण किए है। छात्र-छात्रों की पहली पसंद एडेड कॉलेज बने हैं, वहीं सेल्फ फाइनेंस कॉलेज भी छात्रों को लुभाने में कसर नहीं छोड़ रहे।
कॉलेजों की मानें तो अब तक करीब 1500 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। हालांकि यह संख्या अभी सीटों के सापेक्ष बहुत कम है। सीबीएसई बोर्ड का परिणाम घोषित होना अभी बाकी है, जप्राचार्य सीटीसी डिग्री कॉलेज डॉ. केके शर्मा ने बताया कि सीसीएसयू ने पंजीकरण पोर्टल खोल दिया है, छात्र स्नातक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।