जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के गांव सदरपुर के जंगल में 150 से ज्यादा हरे पेड़ काटने का मामला सामने आया है। इन पेड़ों को बिना विभागीय अनुमति के काटा गया है। वन दरोगा ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की।
वन दरोगा संजीव कुमार ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली कि गांव सदरपुर के जंगल में 150 से 200 हरे पेडों को बिना विभागीय अनुमति काट दिया गया है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची।
टीम ने जांच की तो मालूम हुआ कि पेड़ों को गांव निवासी खेत मालिक बचन सिंह ने पलवाड़ा निवासी पप्पू ठेकेदार और नैन सिंह के सहयोग से कटवा दिया है। वन दरोगा ने बहादुरगढ़ थाने में तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।