हापुड़ पिछले दो से अधिक दिनों से चार नलकूप खराब पड़े हैं। इसके कारण नगर के 18 से अधिक मोहल्लों के करीब 15 हजार परिवारों को पानी का संकट झेलना पड़ रहा है। बुधवार को तीन से अधिक मोहल्लों के नाराज लोग नगर पालिका पहुंचे और हंगामा भी किया। मोहल्लों में हैंडपंपों पर सुबह से ही लंबी लाइन लगी। आधे से अधिक घंटे में लोगों का हैंडपंप पर पानी भरने का नंबर आया। हालांकि, अधिकारियों ने मरम्मत कार्य शुरू कराया है, लेकिन बुधवार की शाम तक भी लोगों को राहत नहीं मिल सकी थी।
फ्री गंज रोड पर सोमवार की सुबह नलकूप की मोटर खराब हुई थी। बुधवार को लोगों ने नगर पालिक में हंगामा किया। हंगामे के बाद आनन-फानन में उपकरण मंगाकर मरम्मत शुरू कराई गई।
सिकंदर गेट, आवास विकास कालोनी और कोटला में भी नलकूप की मोटर व स्टार्टर मंगलवार को खराब हो गए। इन नलकूपों से जुड़े क्षेत्रों में तभी से ही पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। सिकंदर गेट, निवाजीपुरा, मोती कालोनी, काली मस्जिद, भंड्डापट्टी, पुराना बाजार, चुंगी कोटला मेवतियान, आवास विकास कालोनी, गंगापुरा, ज्ञानलोक कालोनी, रघुवीर गंज, फ्री गंज रोड, आर्यनगर, जवाहर गंज, विवेक विहार, आदि मोहल्लों में पानी की किल्लत हुई है। लोगों को जरूरी घरेलू कार्यों को निपटने में दिक्कत हुई। पानी न आने के कारण कई लोगों ने नगर पालिका में शिकायत की।
अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि खराब हुए नलकूपों को सही कराया जा रहा है। अधिकारियों ने पानी का टैंक भी भिजवाया है। जल्द आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।