जनपद हापुड़ के पिलखुवा धौलाना विधानसभा क्षेत्र में 19 करोड़ की लागत से 15 सड़कों व चार पुल का निर्माण होगा। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और डूडा विभाग के द्वारा इनका निर्माण कार्य कराया जाएगा। इनके निर्माण से लोगों को राहत मिलेगी।
मंगलवार को आरआर इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में धौलाना विधायक धर्मेश सिंह तोमर ने बताया कि सात करोड़ रुपये से डूडा विभाग द्वारा पिलखुवा शहर में 7 सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ विधान सभा क्षेत्र में 8 सड़कें और 4 पुलों का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जाएगा। जिससे हजारों लोगों को राहत मिलेगी, आवागमन में सुविधा होगी।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक को उनके जन्मदिन पर बधाई भी दी। इस अवसर पर पवन त्यागी, प्रदीप सोम, ललित शर्मा उर्फ बब्ले, सुनील गर्ग, वरुण शर्मा मौजूद रहे।