जनपद हापुड़ के पिलखुवा में पालिका द्वारा तीन करोड़ की लागत से 15 अन्य सड़कें और रेलवे रोड पर नाले का निर्माण, बच्चों के लिए पार्क का निर्माण कराएगी। मंगलवार को डीएम ने प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। पालिका द्वारा अब जल्द ही टेंडर प्रक्रिया कराई जाएगी।
नगर पालिका परिषद तीन करोड़ की लागत से शहर में 15 कच्ची सड़कें और जल निकासी के लिए एक नाले का निर्माण कराएगी। मंगलवार को डीएम प्रेरणा शर्मा ने प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान कर दी है। नगर पालिका के पास 15वें वित्त से करीब सात करोड़ की धनराशि हैं। जिनमें से डीएम 11 सड़कों के लिए 1.5 करोड़ के प्रस्ताव को स्वीकृति पहले ही दे चुकी है।
पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि उक्त प्रस्तावों को डीएम की स्वीकृति मिल गई। जल्द ही पालिका द्वारा टेंडर प्रक्रिया कराई जाएगी। जिसके उपरांत निर्माण कार्य शुरू करा दिए जाएंगे।