हापुड़ में बिजनेस प्लान और रिर्वैप योजना के तहत जिले में विद्युतीकरण का कार्य कराया जा रहा है। जर्जर तारों को बदला जा रहा है। इसके कारण रोजाना 10 से 20 हजार घरों की आपूर्ति बाधित हो रही हैं। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। बुलंदशहर रोड का भी यही हाल है, यहां के लोग चार दिन से बिजली संकट झेल रहे हैं। शुक्रवार को भी जर्जर तार बदलने के कारण पांच घंटे बिजली गुल रही। इसके कारण लोगों को जरूरी कार्य निपटाने में परेशानी हो रही है।
बिजली व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए 200 करोड़ से अधिक की रिवैंप योजना और बिजनेस प्लान जिले में लागू हैं। बिजनेस प्लान के टेंडरों में देरी के कारण ऊर्जीकरण के कार्य पिछड़ गए हैं। अभी तक 70 फीसदी कार्य भी पूरे नहीं हुए हैं। हर रोज जर्जर तारों की बदली के कारण बिजलीघरों के फीडर बंद किए जा रहे हैं।
बुलंदशहर रोर पर लाइन शिफ्टिंग के चलते पिछले चार दिन से राजीव विहार, छज्जुपुरा, महेशपुरी, किशनपुरा, मजीदपुरा, कोठीगेट, पीरबाउद्दीन की आपूर्ति सुबह 11 से शाम तीन बजे तक आपूर्ति बाधित रहती है। जिसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं, मोदीनगर रोड बिजलीघर से जुड़े चंद्रलोक कॉलोनी, आदर्शनगर, जसरूपनगर, दस्तोई रोड, हर्ष विहार, केशवनगर, हरद्वारीनगर, शिवनगर, आवास विकास, वैशाली कॉलोनी, गांधी विहार, कृष्णा विहार, सर्वोदय कॉलोनी की सप्लाई शुक्रवार सुबह दस से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी।
अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल- ने बताया की उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली सप्लाई देने के लिए जर्जर तारों की बदली का कार्य कराया जा रहा है। हापुड़ में जल्द ही कार्य पूरा करा लिया जाएगा।