जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव निवासी छह युवकों की बीएसएफ में नौकरी लगवाने के नाम पर ठग ने 15 लाख रुपये की रकम हड़प ली। इस दौरान आरोपी ने उन्हें नियुक्ति पत्र भी दिया, जो बाद में फर्जी निकले।
गांव निवासी शिवम ने बताया कि वह अपने साथी युवाओं के साथ काफी समय से सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा है। उसकी और उसके साथी अंकुश, निखिल, योगेश, मनोज की मुलाकात हरियाणा के गुरुग्राम निवासी युवक से हुई थी। आरोपी ने प्रशिक्षण के लिए पत्र भी उपलब्ध करा दिए। वह बेंगलुरु स्थित ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे, तो पता चला कि सब फर्जी था। आरोपी ने प्रत्येक युवक से बीएसएफ में नौकरी लगवाने के नाम पर 2.5 लाख रुपये लिए हैं।
छह युवकों की बीएसएफ में नौकरी लगवाने के नाम पर आरोपी ठग ने 15 लाख रुपये की रकम हड़प ली। दिया। पीड़ित युवकों ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि यदि तहरीर दी गई है, तो मामले की जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।