जनपद हापुड़ में गुलावठी-हाफिजपुर बॉर्डर पर दो बाइक सवार बदमाशों ने तमंचों के बल पर बाइक सवार बैंककर्मी से 14 लाख 83 हजार रुपये लूट लिए। विरोध करने पर डंडा मारकर बैंककर्मी घायल कर दिया।
बुलंदशहर के शिकारपुर निवासी जावेद का फिनी बैंक है, जिसकी मोदीनगर, हापुड़, पिलखुवा, गाजियाबाद में ब्रांच हैं। जावेद के अनुसार उनका एक एजेंट इकबाल बाइक से मोदीनगर, पिलखुवा और हापुड़ की ब्रांच से करीब 14 लाख 83 हजार की रकम लेकर बुलंदशहर लौट रहा था।
मंगलवार रात करीब 9 बजे बुलंदशहर हाईवे स्थित टोल प्लाजा से दो किमी आगे बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा दिखाकर इकबाल को रोक लिया और रकम लूट ली।
विरोध करने पर बदमाशों ने इकबाल के सिर में डंडे से वार कर घायल कर दिया। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि पीड़ित ने सूचना बुलंदशहर पुलिस को दी है, जहां से हापुड़ पुलिस को सूचना मिली।
घटनास्थल संभवत बुलंदशहर अथनवा कपूरपुर थाना क्षेत्र है। वहीं एसएसपी बुलंदशहर का कहना है कि घटनास्थल हापुड़ जनपद में है।