जनपद हापुड़ के पिलखुवा छिजारसी टोल प्लाजा के पास स्थित एक फैक्टरी में टीन शेड लगाने का काम चल रहा है। फैक्टरी के आसपास खेत हैं। शुक्रवार दोपहर फैक्टरी परिसर में अचानक करीब 15 फुट लंबा अजगर सांप निकल आया, जिसे देखकर मजदूरों में भगदड़ मच गया। कुछ मजदूरों में सांप को पकड़कर मामले की सूचना वन विभाग की टीम को दी। सांप को पकड़ लिया गया है।
छिजारसी टोल प्लाजा के पास स्थित एक फैक्टरी में शुक्रवार को जब मजदूर काम कर रहे थे, तो अचानक उनकी नजर एक विशालकाय अजगर पड़ी। अजगर को देख सभी दंग रह गए, इस दौरान मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन उन्होंने डर को भुलाकर अजगर को पकड़ने की कोशिश की। जहां कड़ी मशक्कत के बाद करीब 15 फीट लंबे अजगर को पकड़ लिया और तुरंत वन विभाग को मामले की जानकारी दी।
वन विभाग निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि सांप की लंबाई करीब 15 फुट है। सांप को पकड़ लिया गया है। टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को कब्जे में लिया और उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।