हापुड़ – उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मनीषा अहलावत की अध्यक्षता में मेरठ रोड स्थित सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस सभागार में महिला जनसुनवाई का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद में घरेलू हिंसा से पीड़ित 15 महिलाओं की जनसुनवाई की गई। शिकायतों में पारिवारिक विवाद ,दहेज उत्पीड़न, मारपीट संबंधित, महिलाओं के केस आए। जिनका राज्य महिला आयोग सदस्य द्वारा संबंधित अधिकारी व थानों के प्रभारी को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मनीषा अहलावत ने कहा कि घरेलू हिंसा के कई मामले जनसुनवाई में आए गंभीर मामलों में पुलिस को कार्यवाही करने के सख्त आदेश दिए गए और टूटे हुए पति पत्नी के रिश्ते फिर से जोड़ने के लिए महिला थाना प्रभारी अरुणा राय से मिडिएशन कराने के आदेश दिए।
मनीषा अहलावत ने कहा कि मेरी महिलाओं से अपील है कि प्रताड़ना बिल्कुल भी न सहे अगर आपके साथ घरेलू हिंसा या शोषण जैसे कोई भी प्रताड़ना हो रही है तो पुलिस से संपर्क करे और पुलिस कार्यवाही नहीं करती है तो उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की जनसुनवाई समय समय पर की जाती है, उसमें शिकायत करे। जिसके बाद पीड़ित महिलाओं के शिकायत पत्र के आधार पर कार्यवाही कराई जाएगी।
जनसुनवाई के दौरान उपजिलाधिकारी सदर ईला प्रकाश, डिप्टी सीएमओ, जिला सूचना अधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर, महिला थाना प्रभारी, पंचायती राज विभाग , जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोवेशन अधिकारी हापुड़ के साथ जिला प्रोवेशन कार्यालय से पंकज यादव कनिष्ठ सहायक, अमित कुमार संरक्षण अधिकारी, हुमा चौधरी सामाजिक कार्यकर्ता, रोहित सिंह आउटरीच कार्यकर्ता, रविता चौहान परामर्शदाता वन स्टॉप सेंटर के साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।