जनपद हापुड़ में सीसीएसयू से संबंद्ध कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इसी सप्ताह पंजीकरण शुरू हो जाएंगे, एडमिशन की दौड़ में 14359 छात्र हैं, एडेड कॉलेजों की मैरिट ऊंचे अंकों पर लगने के आसार हैं। वहीं, सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों ने छात्रों का ब्योरा जुटाकर, लगातार कॉलिंग शुरू कर दी हैं।एसएसवी कॉलेज में दो नए कोर्स शुरू हो सकते हैं।
यूनिवर्सिटी में स्नातक कक्षाओं में नए पंजीकरण की तैयारी लगभग पूरी हो गई हैं। संभवत बुधवार को पंजीकरण खोले जा सकते हैं, इस बार यूपी, सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड में 14359 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। यूपी बोर्ड का परिणाम 79 फीसदी रहा, इस बोर्ड में छात्रों को उम्मीद के अनुसार अंक नहीं मिले।
हालांकि कॉलेजों में मेरिट बनाते समय यूपी बोर्ड के छात्रों को कम अंक पर ही प्रवेश का मौका दिया जाता है। सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड का परिणाम बंपर रहा, छात्रों को अच्छे अंक मिले। जिले में चार एडेड कॉलेज हैं, जिनमें प्रवेश के लिए हर साल मारामारी रहती है।
पिछले सालों की तरह ही इस साल भी दो मेरिट आने की उम्मीद हैं, बता दें कि एसएसवी कॉलेज में शुरुआती दो मेरिट 70 फीसदी से ऊपर ही रहती हैं। वहीं दूसरी तरफ , सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों ने छात्रों का ब्योरा जुटाकर, लगातार कॉलिंग शुरू कर दी हैं।
ऐसे में एडेड कॉलेजों में एक सीट पर पांच छात्रों को अपना भाग्य आजमाना होगा। वहीं एसएसवी पीजी कॉलेज में इसी सत्र में बीसीए, बीबीए कोर्स शुरू हो सकते हैं। इसकी तैयारी अंतिम चरण में हैं, संभवत जुलाई महीने में ही ये कोर्स शुरू हो सकते हैं।
प्राचार्य एसएसवी पीजी कॉलेज प्रोफेसर नवीन चंद्र- ने बताया की सीसीएसयू से फिलहाल पंजीकरण संबंधी आदेश नहीं मिला है, संभवत इसी सप्ताह पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। तैयारियों पूरी कर ली गई हैं, एडमिशन के दौरान छात्रों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।