जनपद हापुड़ में नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस ने जिले के 142 खुराफातियों को जिला बदर किया गया है।
नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को जहां पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं पुलिस भी अपनी तैयारियों में जुटी है।
पुलिस की सबसे बड़ी प्राथमिकता शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने की है। ऐसे में ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जो चुनाव के दौरान उपद्रव मचा सकते हैं। इसके अलावा शांति व्यवस्था भंग करने वालों को मुचलका पाबंद किया जा रहा है।
पिछले दो महीने की कार्यवाही में हापुड़ पुलिस ने दस थानों में यह कार्यवाही की है। इनमें सबसे अधिक संख्या हापुड़ देहात थाने की है। देहात क्षेत्र से 25 लोगों को जिला बदर किया गया है।
इसके अलावा दिसंबर माह में 68 जिला बदर लोगों की अवधि समाप्त हो रही थी। जिनमें से 44 की अवधि को आगे के लिए बढ़ा दिया गया है। जिला बदर लोगों की सबसे कम संख्या गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र की है। यहां मात्र 6 लोगों को ही जिला बदर किया गया है।
जिले के 142 खुराफातियों को जिला बदर किया गया है। जबकि कुल दस थानों में शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की आशंका में 3774 लोगों को मुचलका पाबंद किया गया है।