जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में आबकारी विभाग की टीम ने कार्तिक पूर्णिमा मेले के मद्देनजर गंगा खादर क्षेत्र से जुड़े गांवों में बृहस्पतिवार को चेकिंग की। टीम ने जंगल से शराब बनाने की भट्टी, तैयार शराब और लहन बरामद की है। लहन को नष्ट करा दिया गया है। वहीं शराब बनाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनकी तलाश जारी है।
कार्तिक पूर्णिमा मेला शुरू होने से पहले ही खादर क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने की तैयारी होने लगती हैं, तस्कर शराब तैयार कर मेलावधि में महंगे दामों पर बेचने के लिए स्टॉक करते हैं।
आबकारी निरीक्षक प्रियंका गुप्ता ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चक लठीरा, इनायतपुर, भगवंतपुर में दबिश देने के साथ ही आसपास के जंगल में भी छापे मारे गए। छापेमारी के दौरान चक लठीरा के जंगल में खेत में कच्ची शराब बनाने की भट्टी मिली। जहां से टीम ने 140 लीटर तैयार कच्ची शराब, 1500 लीटर लहन, दो ड्रम व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि शराब व उपकरणों को कब्जे में लेते हुए लहन को नष्ट करा दिया गया है। वहीं शराब बनाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनकी तलाश कराई जा रही है।