हापुड़ के लोक निर्माण विभाग द्वारा जिले में 3.14 करोड़ से सड़कों की मरम्मत होगी। हापुड़, धौलाना, सिंभावली और बाबूगढ़ क्षेत्र की 14 सड़कें बनाई जाएंगी। इनके बनने से लोगों को राहत मिलेगी।
हापुड़, धौलाना, सिंभावली और बाबूगढ़ क्षेत्र के ये मार्ग काफी समय से जर्जर पड़े हुए थे। कई जगह से सड़क काफी टूट चुकी है। ऐसे में इन मार्गों से लोगों का गुजरना मुश्किल रहता है। विशेषकर, रात्रि में कोई पथ प्रकाश की व्यवस्था न होने के कारण सबसे ज्यादा दिक्कत होती है।
ग्रामीण लंबे समय से इन मार्गों की मरम्मत की मांग कर रहे थे। लोक निर्माण विभाग ने सड़कों की मरम्मत कराने का निर्णय लिया है। जिसमें अब 22.50 लाख से नली इंटर कॉलेज से लोधा राजपूत का मंडी मार्ग, 18.30 लाख से करीमपुर से बिहुनी मार्ग, 20.70 लाख से मानक चौक से हसुपुरा मार्ग, 22.70 लाख से मुजाफरा बागड़पुर में मेन रोड, 22.10 लाख से गोहरा आलमगीरपुर से आगापुर, 14.50 लाख से इकलैडी भावा मार्ग से बीघेपुर मार्ग, 13.40 लाख से सपनावत से पारपा नहर पटरी से पारपा रेगुलेटर वाया इकलैडी पारपा मध्य गंगा नहर पटरी मार्ग, 16.45 लाख से बड़ौदा, सिहानी से सालेपुर मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य कराया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के करीब 90 दिन के अंदर कार्य को पूरा कराया जाएगा। जिससे कि लोगों की परेशानी खत्म हो सके।