जनपद हापुड़ के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला लगाया गया। मेले में 1384 मरीजों को उपचार मिला।
शासन के आदेश पर प्रत्येक रविवार को जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले लगाये जाते हैं।
इसी कड़ी में रविवार को जनपद की 27 पीएचसी में मेला लगा। मेले में उपचार कराने के लिए रोगियों की भीड़ उमड़ गई। सर्वाधिक बुखार के मरीज उपचार के लिए पहुंचे। विभिन्न बीमारियों के 1384 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। जिन्हें चिकित्सकों ने परामर्श दिया।
मरीजों को निशुल्क दवाईयां बांटी गई। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि प्रत्येक रविवार को शासन के आदेश पर जिले की समस्त पीएचसी में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला लगता है। जिसमे सभी बीमारियों के मरीजों को उपचार मिलता है। मेले में आयुष्मान भारत के 53 कार्ड बनाये गए हैं।
नववर्ष की प्रथम बेला पर श्रीनगर सुधार समिति 2006 एवं बंसल पैथोलॉजी रेलवे रोड द्वारा निशुल्क ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, कोलेस्ट्रोल ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन, वजन, लंबाई एवं ब्लड ग्रुप की जांच कराई गई।
साथ ही भीड़ को देखते हुए लोगों को निशुल्क मास्क का वितरण कराया। कैंप में लगभग 65 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। नववर्ष पर प्रथम दिन चेकअप कराया एवं अपने शरीर के विकारों को जाना। कार्यक्रम में डॉ विक्रांत बंसल, राजकुमार शर्मा, सुमित अग्रवाल, मयंक सोलंकी आदि का सहयोग रहा।