हापुड़ में डासना क्षेत्र के अवर अभियंता पर उपभोक्ता के साथ मिलकर 650 मीटर की अनुमति पर 1350 मीटर हाईटेंशन लाइन शिफ्ट करने का आरोप लगा है। गांव खैरपुर खैराबाद निवासी शिकायतकर्ता ने पीवीवीएनएल (पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड) के प्रबंध निदेशक को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।
शिकायतकर्ता सोमवीर सिंह ने बताया कि 650 मीटर 33 केवी लाइन की शिफ्टिंग की अनुमति उच्चाधिकारियों द्वारा दी गई थी। लेकिन अवर अभियंता ने इसकी आड़ में 1350 मीटर हाईटेंशन लाइन शिफ्ट कर दी। आरोप है कि 650 मीटर लाइन शिफ्ट करने के लिए आवश्यक सामग्री निगम के खर्च पर आई। जबकि बाकी लाइन की शिफ्टिंग के लिए सामग्री बाजार से ली गई। शिकायतकर्ता ने पीवीवीएनएल के प्रबंध निदेशक को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।