जनपद हापुड़ में साइबर ठगों ने गूगल पर फर्जी वेबसाइट बनाकर हापुड़ के फ्रीगंज रोड निवासी व्यापारी से कार कंपनी की डीलरशिप दिलाने के नाम पर 13.30 लाख रुपये ठग लिए। एनओसी न मिलने पर व्यापारी को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। जिसके बाद पीड़ित ने मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
फ्रीगंज निवासी राकेश गाबा की बुलंदशहर रोड पर सबमर्सिबल फिटिंग के सामान की दुकान है। दर्ज रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि वह नया व्यापार कराना था। कुछ दिन पहले उन्होंने एक कार कंपनी की डीलरशिप लेने के लिए गूगल पर वेबसाइट सर्च की थी।
जिस पर मिले कुछ नंबरों पर उनके बेटे ने फोन किया तो बात करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को कार कंपनी की डीलरशिप डिपार्टमेंट का अधिकारी बताते हुए वेबसाइट पर मौजूद एक रजिस्ट्रेशन फर्म भरकर रजिस्ट्रेशन कराने को कहा, जिसे फार्म भरकर सबमिट कर दिया गया।
इसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने विश्वास में लेते हुए अप्रूवल के नाम पर 155500 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर एक खाते में जमा करा लिए। इसी प्रकार किसी न किसी बहाने से कार कंपनी की डीलरशिप दिलाने के नाम पर 1330500 लाख रुपये ठग लिए। कई दिनों तक साइबर ठग डीलरशिप को एनओसी दिलाने के नाम पर झांसा देकर रकम खाते में डलवाते रहे।
इसके बाद भी जब कई दिनों तक प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी तो उन्हें शक हुआ। जिसके बाद उन्होंने कार कंपनी में जाकर डीलरशिप के बारे में पता किया तो उन्हें ठगे जाने का पता चला। और अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित ने तुरंत आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय- ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर साइबर सेल में मुकदमा दर्ज करा लिया गया है। जिन नंबरों से फोन कॉल आए थे, उन्हें ट्रेस किया जा रहा है।