हापुड़ में यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के लिए रोडवेज की बसों ने अभ्यर्थियों को खूब सहारा दिया। अभ्यर्थियों को मंजिल तक पहुंचने के लिए सरकार ने नि:शुल्क बस यात्रा की सुविधा दी। जिसमे 12 हजार अभ्यार्थियों ने रोडवेज बसों में मुफ्त सफर किया।
हापुड़ जिले के नौ केंद्रों पर 23, 24 व 25 अगस्त को यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती की परीक्षा आयोजित’ कराई गई। जिसमे 22 अगस्त से 26 अगस्त तक 12 हजार से अधिक अभ्यार्थियों ने बसों में मुफ्त यात्रा की। अब 30 व 31 अगस्त को पुलिस भर्ती आयोजित होगी।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने बताया कि अभ्यार्थियों को उनकी मंजिल तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। सभी अभ्यर्थियों को निशुल्क यात्रा कराई जाएगी।