हापुड़। बीएसए, खंड शिक्षा अधिकारियों, जिला समन्वयक एवं एसआरजी द्वारा सोमवार को जिले के 40 सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा लखनऊ के द्वारा जनपद के परिषदीय सरकारी स्कूलों का अभियान चलाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।
इन्हीं निर्देशों के क्रम में बीएसए, सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, जिला समन्वयक, एसआरजी ने सोमवार को 40 स्कूलों का निरीक्षण किया।
इनमें विभिन्न स्कूलों में 12 शिक्षक, शिक्षामित्र गैरहाजिर मिले। जिनका एक दिन का वेतन काटा जायेगा। निरीक्षण के दौरान मेन्यू के अनुसार मिड डे मील बांटने के दिशा निर्देश दिए गए।
बीएसए अर्चना गुप्ता ने बताया कि औचक निरीक्षण में 12 प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षामित्र गैरहाजिर मिले हैं। जिनका एक दिन का वेतन काटा जायेगा। भविष्य में भी औचक निरीक्षण किए जाएंगे।