हापुड़ जिले के सभी मतदान केंद्रों पर रविवार को विशेष बूथ दिवस लगाया गया। इस दौरान नए मतदाताओं के नाम जोड़ने और त्रुटियों को सही करने का कार्य हुआ। एडीएम संदीप कुमार ने धौलाना और हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में बूथों का निरीक्षण किया। जिले में कुल 12 बीएलओ और दो पदाभिहित अधिकारी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित मिले 12 बीएलओ का नवंबर का वेतन रोकने के निर्देश दिए है।
एडीएम संदीप कुमार ने धौलाना विधानसभा क्षेत्र के गांव अच्छेजा और सबली स्थित मतदान केंद्र, हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में इमटौरी प्राथमिक विद्यालय, सादिकपुर मतदान केंद्र व गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर जाकर औचक निरीक्षण किया है।
तीनों विधानसभा क्षेत्रों में एसडीएम द्वारा भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हापुड़ विधानसभा में पांच बीएलओ, धौलाना विधानसभा क्षेत्र में दो बीएलओ को एक पदाभीत अधिकारी व गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में पांच बीएलओ और एक पदाभिहित अधिकारी अनुपस्थित मिले।
एडीएम संदीप कुमार का कहना है कि लापरवाही बरतने वाले अनुपस्थित बीएलओ और पदाभिहित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बीएसए को पत्र भेजकर नवंबर माह का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए गए हैं।