जनपद हापुड़ के पिलखुवा में खैरपुर-खैराबाद निवासी भूपेंद्र और शिवपाल की 12 बीधा गन्ने की फसल आग लगने के कारण जलकर नष्ट हो गई। दमकल कर्मियों और ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। पीड़ित किसानों ने प्रशासन से आग से जली फसल के मुआवजे की मांग की है।
धौलाना विकास खंड क्षेत्र के गांव खैरपुर खैराबाद निवासी शिवपाल सिंह और भूपेंद्र पाल सिंह के खेत मिले हुए हैं। दोनों के खेतो में गन्ने की फसल खड़ी है। बृहस्पतिवार की शाम किसी व्यक्ति द्वारा जलती सिगरेट फसल में फेंक दी। जिसके कारण आग लग गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक भूपेंद्र पाल की आठ बीघा व शिवपाल की चार बीघा फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी। पीड़ित किसानों ने प्रशासन से आग से जली फसल के मुआवजे की मांग की है।
फायर स्टेशन प्रभारी सचिन बालियान ने बताया किअभी तक की जांच में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जलती सिगरेट फेंकने के कारण आग लगने का मामला सामने आया है।