जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक कैंटर से 12 भैंस बरामद की हैं। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना बाबूगढ़ पुलिस बागड़पुर फ्लाई ओवर पर वाहन चैकिंग कर रही थी। तभी गढ़ की ओर से आ रहे एक कैंटर को पुलिस ने जांच के लिए रोक लिया।
कैंटर को जब तिरपाल हटा कर देखा गया तो उसमें 12 पशु लदे हुए थे। पुलिस ने दो तस्करों को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपने नाम मेरठ के लिसाड़ी गेट निवासी शादाब तथा सरधना निवासी आकिब बताया।
दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।