12 गैर हाजिर संविदा चालकों को नोटिस जारी, एक सप्ताह के अंदर ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने पर चालकों के खिलाफ सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जायेगी।
जनपद हापुड़ रोडवेज के स्थानीय हापुड़ डिपो के एआरएम ने कई माह से गैरहाजिर चल रहे संविदा चालकों के खिलाफ कार्यवाही की है। डिपो ने 12 चालकों को नोटिस जारी किए हैं।
रोडवेज के स्थानीय हापुड़ डिपो में 116 बसें संचालित हैं। इन बसों के संचालन का जिम्मा 500 से अधिक चालक परिचालकों को निर्भर है, लेकिन कुछ चालक परिचालक ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। अब डिपो के एआरएम ने ऐसे 12 संविदा चालकों को चिंहित कर नोटिस जारी किए हैं।
चालक रविंद्र, सुशील कुमार, अजरूद्दीन, अनुज, जितेंद्र, पुष्पेंद्र, राजीव कुमार शर्मा, सुशील कुमार, योगेंद्र को नोटिस जारी कर दिया है। और एक सप्ताह में ड्यूटी ज्वाइन करने के आदेश दिए हैं अन्यथा सेवा समाप्ति की कार्यवाही होगी।
नौकरी ज्वाइन करने का आखिरी मौका दिया है। जिन 12 चालकों को नोटिस जारी किए गए हैं। उन्हें डिपो के एआरएम ने ड्यूटी ज्वाइन करने का आखिरी मौका दिया है। एक सप्ताह में जो चालक ड्यूटी ज्वाइन नहीं करेंगे, उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएंगी।