जनपद हापुड़ में माध्यमिक शिक्षा परिषद से जुड़े स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने के बाद 11वीं में प्रवेश के लिए काउंटरों पर छात्रों की भीड़ लगी है। गणित और विज्ञान विषय में प्रवेश लेने वालों की संख्या अधिक है।
जिले के समस्त स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है ज्यादातर गणित व विज्ञान वर्ग के विषय से इंटर करने वाले छात्रों की भीड़ है, जिन स्कूलों में ये विषय हैं वहां 60 फीसदी से अधिक अंक वालों को ही पहले प्राथमिकता दी जा रही है।
इस बार की बोर्ड परीक्षा में कई एडेड कॉलेजों के छात्र टॉप-10 में जगह तक नहीं बना सके। ऐसे में बेहतर रिजल्ट की चाहत में स्कूल 60 फीसदी से अधिक अंक वाले छात्रों को ही प्राथमिकता दे रहे हैं। अन्य छोटी कक्षाओं में भी प्रवेश प्रक्रिया जारी है, पांच जुलाई तक माध्यमिक स्कूलों में एडमिशन होंगे।
स्कूलों में छात्रों को एडमिशन के दौरान राशन कार्ड, आधार कार्ड, जाति, आय प्रमाण पत्र, पास हुए का रिजल्ट, टीसी कार्ड आदि दस्तावेजों की जरूरत पड़ रही है।
जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय- का कहना है की जिले के समस्त स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है, छात्रों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर ही छात्र स्कूलों में जाएं।