जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर तीर्थंनगरी के खादर क्षेत्र में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो। इसके लिए कौशांबी और हापुड़ डिपो ने कुल 110 बसें गढ़ गंगा मेले के लिए लगाई थीं लेकिन, ये बसें यात्रियों के काम नहीं आईं। जिस कारण दीपदान और गंगा स्नान के लिए गढ़ ब्रजघाट की ओर जाने वाले हजारों लोगों को सवारियों की किल्लत झेलनी पड़ी।
सड़कों पर लोग घंटों सवारियों का इंतजार करते नजर आए डग्गामार और ऑटो से सफर करने को मजूबर हुए। हापुड़ डिपो ने 30 और कौशांबी डिपो ने 80 बसें गढ़ गंगा मेले के लिए लगाई थीं। लेकिन रविवार को बसें सड़कों पर नजर नहीं आईं। कौशांबी डिपो की बसें पीछे से ही फुल आने के कारण बाईपास से गुजर गई और हापुड़ डिपो की बसों में भी जगह नहीं मिली।
जिसके कारण दोपहर बाद सड़कों पर लोगों की भीड़ एकत्र होनी शुरू हो गई। घंटों लोगों ने सवारियों के लिए परेशानी झेली। लोग सड़कों पर घंटों इंतजार करते रहे। इंतजार करने के बाद लोग डग्गामार और ऑटो से सफर करने को मजूबर हुए।
परिवहन निगम के एआरएम संदीप नायर ने बताया कि पर्याप्त बसें लगाई गई थीं, जाम और यात्रियों की अधिक संख्या के कारण हो सकता है परेशानी रही हो।